रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ . रमन सिंह ने लक्ष्यद्वीप के तूफान पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट की है और उनके लिए छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 100 मीट्रिक टन चावल भिजवाने की घोषणा की है. इसकी लागत लगभग 30 लाख रुपए होगी. डॉ . रमन सिंह ने आज केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बातचीत की और लक्ष्यद्वीप के तूफान पीड़ितों के लिए मदद की पेशकश की. केंद्रीय गृह मंत्री ने इस सहृदयता के लिए डॉ रमन सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया.

गौरतलब है कि तमिलनाडु और केरल में चक्रवाती तूफ़ान ओखी के गुज़रने से यहां जानमाल का काफी नुकसान हुआ है. दोनों राज्यों में भारी बारिश और तेज़ आंधी के चलते 13 लोगों की मौत हो गई. इस तूफ़ान के बाद से कई मछुआरे अब तक लापता हैं. जिनकी तलाश जारी है. अभी ओखी तूफ़ान धीरे-धीरे लक्षद्वीप की ओर बढ़ रहा है. जिसको लेकर तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में ओखी तूफ़ान लक्षद्वीप पहुंच जाएगा. इस दौरान वहां 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएँ चलेगी और तेज़ बारिश होगी.