नगरी। पति पत्नी के बीच खाना बनाने को लेकर हुए विवाद इतना गहराया कि गुस्साए पति ने लाठी और डंडे से पत्नी की बेदम पिटाई कर दी. गंभीर चोट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस ने इस मामले में उनके पुत्र की गवाही पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया ।
नगरी थाना इलाके के गीतकारगुड़ा गांव में आरोपी बिशेसर कमार अपनी दूसरी पत्नी शिवबत्ती के साथ रहता था । घर में उन दोनों के आलावा एक बच्चा भी रहता है. 3 सितम्बर को देर रात खाना बनाने को लेकर पति पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ । इससे गुस्साए पति ने घर में रखे लाठी और डंडे से पत्नी की बेदम पिटाई कर दी । जिसकी वजह से पत्नी लहूलुहान हो गई और चोट गहरा होने की वजह से उसकी मौके पर ही हो गई । घटना के वक्त उनका बच्चा भी घर में मौजूद था. जिसने घटना की जानकारी पड़ोसियों को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज जेल भेज दिया है ।