रायपुर। प्रदेश में तीन चरणों में हो रहे मतदान पूर्व भारत निर्वाचन आयोग की सख्ती जारी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू के निर्देश पर निगरानी दलों द्वारा सतत अभियान चलाया जा रहा है. प्रदेश में अवैध धनराशि तथा वस्तुओं की बरामदगी का आँकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. यह आँकड़ा बढ़कर पांच करोड़ रूपए के पार चला गया है. निगरानी दल, धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन तथा संग्रहण पर नजर रख रही है जिसमें 6 अप्रैल तक 5 करोड़ 7 लाख 97 हजार 268 रूपए की राशि तथा वस्तु बरामद की गई है. इसमें सवा 4 करोड़ रूपए से अधिक नकद राशि बरामद की गई है. निष्पक्ष और स्वतंत्र निर्वाचन को सुनिश्ति करने के लिए नकदी तथा अन्य वस्तुओं के अवैध वितरण को कठोरता से प्रतिबंधित किया जा रहा है.

राज्य भर में जिला निर्वाचन कार्यालयों द्वारा गठित उड़न दस्तों ने नकद तथा वस्तुओं की जब्ती की है तथा दोषी व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं. विगत दिनों बेमेतरा जिले में सघन जाँच के दौरान दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों से भी लाखों रूपए की नकद राशि जब्त की गई थी. साथ ही कुछ दिन पहले रायगढ़ जिले में जेवरात तथा आभूषण भी निगरानी दलों द्वारा जब्त किया गया है.

पुलिस, आबकारी और आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रदेश के हर जिले में सघन जाँच अभियान चलाया जा रहा है. 6 अप्रैल तक जब्तशुदा इन वस्तुओं में 4 करोड़ 34 लाख 19 हजार 205 रूपए नकद शामिल है, वहीं इस दौरान 4 हजार 651 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 8 लाख 31 हजार 868 रूपए है. सघन जांच अभियान के तहत अधिकारियों ने अवैध लैपटाप, साड़ी, प्रेशर कुकर आदि भी जब्त किए हैं, जिनकी कीमत 48 लाख 86 हजार 695 रूपए है. साथ ही 16 लाख पचास हजार रूपए के आभूषण तथा रत्न शामिल हैं.