वीडियो जर्नलिस्ट प्रकाश यादव, रायपुर। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो आपको भी चिंता में डाल देगा, आपको भी हैरान कर देगा कि किस तरह खुलेआम एक नदी को प्रदूषित किया जा रहा है वह भी जानवरों का खाल-मांस डालकर.

इस वीडियो में एक टाटा 407 गाड़ी में भरकर कुछ लोग नदी के पुलिया के ऊपर गाड़ी लेकर पहुंचे और गाड़ी में भरे बकरों के खाल को नदी में फेक रहे हैं. जिस तरह से खुलेआम नदी में खाल को फेंका जा रहा है उससे न सिर्फ नदी में प्रदूषण बढ़ेगा वरन नदी में फेंके गए खाल के सड़ने से बीमारी फैलने का भी अंदेशा है.

हालांकि यह वीडियो कहां का है इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन इस पूरे मामले में एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. जानवरों को काटने के बाद उनके खाल का उचित तरीके से डिस्पोजल किया जाना चाहिए था. जो कि प्रशासन की लापरवाहियों और दिशा-निर्देश की वजह से नदी को प्रदूषित किया जा रहा है.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=P0sqH6BBAMk[/embedyt]