रायपुर: आम आदमी पार्टी विधानसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा अप्रैल में करेगी. पार्टी ने उम्मीदवार बनने के लिए तीन c फॉर्मुला अपनाया है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी गोपाल राय ने बताया कि छत्तीसगढ से विधानसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा 25 अप्रैल के बाद कर दी जाएगी. उम्मीदवारों को चुनने में थ्री C फैक्टर का ध्यान रखा जाएगा. ये थ्री C फैक्टर हैं- कैरेक्टर, क्राइम और करप्शन. यानि कि उसी को पार्टी टिकट देगी जिसका कैरेक्टर अच्छा हो, क्रिमिनल न हो और किसी तरह के करप्शन में शामिल न हो.
गोपाल राय ने कहा कि अगर नाम तय होने के बाद भी किसी प्रत्याशी का नाम इस तरह के किसी काम में आता भी है तो तुरंत उसका नाम वापस ले लिया जाएगा. नामों की घोषणा पार्टी केघर-घर जाबो, बदलाव लाबो यात्रा की समाप्ति को बाद की जाएगी. यात्रा 23 मार्च से शुरु होकर 23 अप्रैल तक चलने वाली है.