रायपुर। विधानसभा बजट सत्र के चौदवें दिन आज सदन में श्रमिकों को वितरित किए जाने वाले जूतों का मसला उठा. मनेन्द्रगढ़ से कांग्रेस विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने इस मुद्दे को उठाते आरोप लगाया कि जूता खरीदी में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. कांग्रेस विधायक ने कहा कि श्रमिकों बेहद ही घटिया क्वालिटी की जूतों का वितरण किया गया. जूते गुणवत्ताविहीन है. इसमें कार्रवाई की जानी चाहिए.

सत्ता पक्ष के विधायक की इस मांग पर श्रम मंत्री डॉ. शिवडहरिया ने कहा कि अगर ऐसा है तो इस मामले में जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. श्रमिकों के साथ किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं होगा. सरकार किसी भी तरह से भ्रष्टाचार को बर्दास्त नहीं करेगी.