रायपुर. विधानसभा मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. इस दिन प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक धनेंद्र साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी का मुद्दा उठाते हुए सरकार को घेरने का प्रयास किया. साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि की पहली किश्त ही हितग्राहियों को अब तक नहीं दी गई. ठेकेदार और माफिया सक्रिय होकर गड़बड़ कर रहे. इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की भी मांग धनेंद्र साहू ने की है.

विधायक धनेंद्र साहू के सावालों का जवाब देते हुए मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि यह मोर जमीन मोर मकान का मामला है, और इसमें कोई ठेकेदारी प्रथा नहीं है. जिन 20 लोगों का मामला उठाया जा रहा, यह सही है कि उनको तकलीफ हुई है, और इस मामले में सर्वे में नाम आया था, वेरिफिकेशन नहीं होने से गड़बड़ी सामने आई और CMO समेत दो अधिकारी को निलंबित कर दिया है.

इस बीच विधायक धनेंद्र साहू ने हितग्राहियों का नाम लिया,जिस पर अध्यक्ष ने नाम नहीं लेने की बात कही साथ ही इस मामले के जांच की बात भी कही गयी.