रायपुर. सदन में आज की कार्यवाही के दौरान निर्दलीय विधायक विमल चोपड़ा की पिटाई के मामले को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने का प्रयास किया. इस मामले को कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने सदन में उठाया. सत्यनारायण शर्मा कहा इस मामले में विषेशाधिकार हनन की सूचना दी गई है.

भूपेश बघेल ने भी कहा कि ये गंभीर मामला है. पुलिस अधिकारी विधायक की पिटाई करते हुए कहता है कि कैसे जाओगे विधानसभा मैं देखता हूँ.

जिस पर आसंदी ने इस मामले में व्यवस्था देते हुए कहा कि विमल चोपड़ा की ओर से अब तक व्यक्त्वय देने संबंधी किसी तरह की सूचना सचिवालय को नहीं दी गई है. जैसे ही सूचना दी जाएगी, उस विचार किया जाएगा.

बतादें कि विधायक विमल चोपड़ा हैंडबाल खिलाडिय़ों के साथ छेड़छाड़ की एक शिकायत लेकर थाने गए थे, इस दौरान थाने में जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद महासमुंद पुलिस लाठीचार्ज करते हुए थाने से लोगों का खदेड़ दिया. इस में विधायक विमल चोपड़ा सहित कई लोगों को चोटे भी आई थी.