बीजापुर. लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने वोट की आहुति देने मतदाताओं का सुबह से ही पोलिंग बूथ पर तांता लगा हुआ है. सुबह से लेकर फस्ट फेस में 11 बजे तक बस्तर लोकसभा में 23.51 प्रतिशत मतदान हो चुका है. तो वहीं बीजापुर जिले में संवेदनशील मतदान केंद्र तोयनार में इलाके के सुदूर इलामे कचलारम से 8-10 किलोमीटर का सफर तय कर महिलाएं अपने दुधमुंहे बच्चों को लेकर कड़ी धूप में नंगे पैर वोट करने पहुंची. और मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया.

सुबह से जारी मतदान में अब तक 5 घंटे हो चुके है. जहां लोकतंत्र को मजबूत करने लालतंत्र को नकारते हुए महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रही है. महिलाओं में भी मतदान के प्रति काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. जिले में फस्ट फेस में सबसे कम 15 प्रतिशत मतदान हुआ है.

बता दें कि बस्तर संसदीय क्षेत्र में 13 लाख 72 हजार 127 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने वाले हैं. इनमें 7 लाख 12 हजार 261 महिला मतदाता, 6 लाख 59 हजार 824 पुरुष मतदाता और 42 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं.

वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ektBCnetqiw[/embedyt]