शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी वॉटर फॉल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पिकनिक मनाने गए करीब 11 युवक पानी में बह गए. वहीं कम से कम 34 लोग अब भी फंसे हैं. सुल्तानगढ़ स्थित झरने में पानी के बीच टिले पर फंसे लोगों को निकालने के लिए राहत-बचाव कार्य जारी है.

लोगों को बचाने के लिए हेलिकॉप्टर की मदद ली जा रही है. शिवपुरी के डीएम ने बताया कि अंधेरा होने की वजह से राहत-बचाव कार्य में देरी हो रही है. डीएम ने कहा कि झरने में पानी बढ़ने संबंधी अलर्ट पहले ही जारी कर दिया गया था, लेकिन लोग नहीं माने. एक चश्मदीद के मुताबिक, घटना करीब चार बजे की है, जब झील में अचानक पानी बढ़ गया.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि शिवपुरी में वॉटर फॉल में फंसे लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं. मैं लगातार बचाव दल के संपर्क में हूं. हेलीकॉप्टर की मदद से बचाव दल प्रयासरत है. 7 लोगों को सफलतापूर्वक बचाया जा चुका है.