पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लिए चिंता जाहिर की है. चिंता की वजह गडकरी को मोदी के विकल्प के रुप में पेश किये जाने को लेकर है. पवार शनिवार को महाराष्ट्र के शोलापुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘गडकरी मेरे दोस्त हैं. हम लोगों ने साथ काम किया है. उनका नाम मोदी के विकल्प के रूप में पेश किया जा रहा है और यही कारण है कि मैं उनके लिए चिंतित हूं.’’

दरअसल हाल के दिनों में गडकरी अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में रहे हैं. चाहे तीन राज्यों में पार्टी की हार हो या फिर और कोई मुद्दा गडकरी गाहे बगाहे पार्टी नेतृत्व पर कटाक्ष करने से जरा भी नहीं चूक रहे थे.

हाल ही में एबीवीपी के एक कार्यक्रम में गडरी ने कहा था कि जो घर नहीं संभाल सकता, वह देश क्या संभालेगा. गडकरी ने कहा, ‘‘मैं (उनसे) कहता हूं, पहले अपने घर की देखभाल करें, क्योंकि जो अपना घर नहीं संभाल सकता, वह देश नहीं संभाल सकता. ऐसे में पहले अपना घर संभालें और अपने बच्चे, संपत्ति देखने के बाद पार्टी और देश के लिए काम करें.’’

इसके पहले गडकरी ने कहा था, ”सपने दिखाने वाले नेता लोगों को अच्छे लगते हैं. लेकिन, वही सपने पूरे न हों, तो जनता पीटती भी है.” इस बयान को विपक्षी पार्टियों ने हाथों-हाथ लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर इशारा किया.