रायपुर। शहर के बड़े बिल्डर और रवि भवन के मालिक विमल जैन और उनके बेटे वैभव जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बताया जा रहा है कि 420 के एक मामले में ये गिरफ्तारी की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर पुलिस ने रायपुर क्राइम ब्रांच की मदद से विमल जैन और वैभव जैन को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद पिता-पुत्र को बिलासपुर पुलिस पूछताछ के लिए लेकर रवाना हो गई है.
विमल जैन और वैभव जैन के ऊपर रायपुर में भी कई मामले दर्ज है. सूत्रों के मुताबिक़ ये लोग बिलासपुर के लोगों से सस्ते दर पर कार उपलब्ध करवाने के नाम पर पैसा जमा करवा लिए थे, लेकिन किसी को कार उपलब्ध नहि करवाई और न ही किसी का पैसा लौटाया. आज इसी सिलसिले में बिलासपुर की टीम रायपुर आयी और स्थानीय पुलिस की मदद से उनके घर जाके गिरफ़्तार करके अपने साथ बिलासपुर ले गयी है.