मुंबई। फिल्म स्टार शाहरुख खान की फिल्म जीरो सिनेमाघरों में 21 दिसंबर को रिजीज होने जा रही है. शाहरुख की यह फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई थी. बवाल होने के बाद फिल्म मेकर्स ने अब उस सीन को फिल्म से हटा दिया है जिसे लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी. फिल्म के एक सीन में शाहरुख खान को अंडरगारमेंट्स पहने और गले में नोटों की माला व कृपाण लटकाए दिखाय गया था. इसी सीन पर बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. याचिका के जवाब में बुधवार को फिल्म मेकरों ने कोर्ट में एक हलफनामा दिया जिसमें बताया गया कि जिस सीन को लेकर आपत्ति जताई गई थी उसे हटा दिया गया है. फिल्म में अब कृपाण वाला सीन नहीं दिखाया जाएगा. शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने कहा, “बावजूद इसके कि फिल्म के पोस्टर में दिखाया गया खंजर कृपाण नहीं था, फिल्म से उस सीन को हटाए जाने के बारे में कदम उठाए गए हैं. तकनीक और विजुअल इफैक्ट्स की मदद से उस हथियार को हटा दिया गया है और वहां पर एक तलवार टांग दी गई है.
आपको बता दें अमृतपाल सिंह खालसा द्वारा नंबवर में बॉम्बे हाई कोर्ट में शाहरुख और फिल्म के मेकर्स के खिलाफ एक याचिका दी गई थी, जिसमें सिख समुदाय की भावनाएं आहत करने की बात कही गई थी.