रायपुर। विधानसभा बजट सत्र के छठवें दिन सदन में किसानों के नामांकन का मुद्दा.  बिलाईगढ़ से कांग्रेस विधायक चंद्रदेव राय ने इस विषय पर राजस्व मंत्री से सवाल किया. कांग्रेस विधायक ने राय ने राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल से जानकारी मांगी की बिलाईगढ़-कसडोल इलाके में सीमांकन-नामांकन के कितने मामले लंबित है. और इसे निराकृत कब तक किया जाएगा.

विधायक के राय के सवाल के जवाब में राजस्व मंत्री कहा कि बिलाईगढ़ में कुल सीमांकन में 18 नामांकन में 85 डायवर्शन में 84 प्रकरण लंबित है. जबकि कसडोल में सीमांकन के 2 , नामांकन के 48 और डायवर्सन के 10 प्रकरण लंबित हैं.

विधायक राय ने कहा कि पूरे प्रदेश में किसान नामांकन नहीं होने से परेशान हो रहे हैं. किसान धान बेच चुके हैं लेकिन नामांकन के चलते उनके खाते में पैसे जमा नहीं हो पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस दिशा में विभागीय मंत्री जल्द सकारात्कम पहल करे.