रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से किसान आंदोलन की तैयारी है. अबकी बार आंदोलन समर्थन मूल्य में चना खरीदी की मांगं को लेकर होगा. आंदोलन के पूर्व एक चेतावनी किसान संघ ने सरकार को दे दी है. किसान संघ ने राजधानी में प्रेसवार्ता कर कहा कि सरकार 47 सौ रुपये समर्थन मूल्य में चना खरीदी के वादा को पूरा करे. सरकार को वादा याद दिलाने 25 अप्रेल को सभी जिलों में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा. इसके बाद 10 दिनों सरकार के निर्णय का इंतजार किसान संघ करेगा. अगर 4 मई तक सरकार ने वादा पूरा नहीं किया तो 5 मई को जेल भरो आंदोलन किया जाएगा.

किसान संघ के अध्यक्ष सुदेश टेकाम ने कहा कि बाजार में चना प्रति क्विंटल 4 हजार में बिक रहा है. इससे किसानों को 7 रुपये तक नुकसान हो रहा है. चूंकि सरकार ने 47 सौ रुपये प्रति क्विंटल चना खरीदी का वादा किया था लिहाजा सरकार इस वादे को जल्द से पूरा करे. साथ सरकार से हम कर्जमाफी, मनरेगा भुगतान और वनाधिकार पट्टे के लंबित प्रकरणों को भी जल्द निपटारा करे. इससे किसानों क बड़ी राहत मिलेगी. हम 4 मई तक सरकार का इंतजार करेंगे. अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो 5 मई को जेल भरो आंदोलन किया जाएग.