रायपुर। राज्य की भूपेश सरकार ने चुनाव के ठीक पहले सरगुजा, बस्तर और मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है. सीएम भूपेश बघेल ने सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण और मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के लिए एक-एक अध्यक्ष और दो-दो उपाध्यक्षों की नियुक्ति की है.

सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह बनाए गए हैं. उपाध्यक्ष बृहस्पति सिंह और गुलाब कमरो बनाए गए हैं. बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल और उपाध्यक्ष संतराम नेताम तथा विक्रम मंडावी बनाए गए हैं. मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लालजीत राठिया और उपाध्यक्ष लक्ष्मी ध्रुव एवं पुरूषोत्तम कंवर बनाए गए हैं. इन प्राधिकरणों के अध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री तथा उपाध्यक्षों को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है.