रायपुर। शिक्षा, सहकारिता एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सहकारिता विभाग की प्रदेश स्तरीय बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ली। प्रेम साय सिंह ने बैठक में आगामी खरीफ फसल के दौरान खाद एवं बीज के भंडारण और वितरण की तैयारियों की समीक्षा की।
प्रेमसाय सिंह ने आगामी खरीफ सीजन के बाद धान खरीदी की तैयारियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने उन धान खरीदी केंद्रों में पक्के चबूतरे के निर्माण के निर्देश दिए जहां पिछले साल धान भींगने की शिकायत आई थी। प्रेमसाय सिंह ने सहकारी समितियों के लाभ और हानि की समीक्षा की। उन्होंने कहा जिन समितियों में बोर्ड और सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है उसका सख्ती से पालन किया जाए।
प्रेमसाय सिंह ने कोर्ट में चल रहे मामलों के निपटारे के लिए विभाग को ज्यादा सक्रियता बढ़ने के निर्देश दिए। उन्होंने गन्ना उत्पाद को भुगतान जल्द से जल्द करने के निर्देश भी दिए।