रायपुर। साइंस कॉलेज के बीएससी 1996 बैच के पूर्व छात्रों का सम्मेनल हुआ. निजी होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व छात्र शामिल हुए. पूर्व छात्रों जब एक साथ इक्कठे 23 साल बाद मिले तो बीते दिनों की यादें फिर ताजा हो गई है. कॉलेज की दिनों की बातें, शरारत, पढ़ाई, खेल, जैसे अनेक गतिविधियों पर हंसी-ठिठोली का दौर चला पड़ा है. सब एक-दूसरे ठीक वैसे ही मिले जैसे वे कॉलेज में ही हो. सब एक दूसरे से मिलते ही खुशी से उछल पड़े. किसी ने कहा – तुम कितने मोटे हो गए, तो किसी ने कहा – तुम पहले से भी स्मार्ट हो गए. किसी ने कहा-तुम पहचान में नहीं आ रहे हो, तो किसी ने कहा बिल्कुल बदल ही गए सचिन.

उस समय जो कॉलेज के विद्यार्थी थे उनमें से कोई डॉक्टर, कोई शिक्षक, कोई निजी कंपनी में मैनेजर और कुछ अलग-अलग सरकारी नौकरी में. पूर्व छात्रों अपने साथियों का तिलक लगाकार और साफा पहनाकर स्वागत किया. छात्र-छात्राओं ने एक-एक करके अपना परिचय दिया. यहां छात्रों ने अपने पुरानी बातों को याद करते हुए उस समय गढ़ी गई शायरी सुनाई, वहीं छात्राओं ने भी कॉलेज के दिनों के रोचक किस्से साझा किए. कार्यक्रम में किसी ने साइंस कॉलेज के कमरा नंबर 69 की बॉटिनी की क्लास याद की, तो किसी ने केमिस्ट्री रूम में किए गए प्रेक्टिकल को याद किया और साथ में उनसे जुड़ी रोचक पेरोडी भी सुनाई. कुछ ने अंतिम दिनों में दिए गए फेयरवेल के किस्से सुनाकर सबकी याद ताजा कर दी. उसके बाद किशोर कुमार, मुकेश सहित अन्य गायकों के गीत सुनाएं. सबने यही कहा ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे….