स्पोर्ट्स डेस्क- एशियन गेम्स में जहां एक ओर भारतीय मेंस हॉकी टीम ने श्रीलंका को 20-0 से हरा दिया, तो वहीं दूसरी ओर आज भारतीय खेल प्रेमियों की नजर बैडमिंटन में सिंधू के मैच पर थी, क्योंकि आज सिंधू का फाइनल मुकाबला था।
लेकिन फाइनल मुकाबले में भारत की इस स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी को हार का सामना करना पड़ा, और पीवी सिंधू गोल्ड जीतने से चूक गईं।
बैडमिंटन के विमेंस सिंगल्स के फाइनल में आज पीवी सिंधू का मुकाबला चीनी ताइपे की दिग्गज खिलाड़ी ताइ जु यिंग से था, पीवी सिंधू वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-3 की खिलाड़ी हैं, तो वहीं चीनी ताइपे की खिलाड़ी जु यिंग वर्ल्ड की नंबर एक खिलाड़ी हैं, जाहिर है मुकाबला सिंधू के लिए आसान नहीं था, लेकिन फाइनल मुकाबला था, और सबकी नजर इस मैच पर थी, क्योंकि एक जीत सिंधू को गोल्ड मेडल दिला सकता था, लेकिन अफसोस सिंधू फाइनल में नहीं जीत सकीं और सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा।
फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधू को चीनी ताइपे की खिलाड़ी ने सीधे गेम से हरा दिया, ,और मैच 21-13, 21-16 मैच अपने नाम कर लिया।
हार कर भी इतिहास बना दिया
पीवी सिंधू को एशियन गेम्स के बैडमिंटन के विमेंस सिंगल्स के फाइनल में भले ही हार का सामना करना पड़ा, लेकिन पीवी सिंधू ने सिल्वर मेडल जीतकर ही इतिहास रच दिया। सिंधू एशियाड में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, सायना नेहवाल ने विमेंस सिंगल्स में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।