राजधानी में मध्य रात्री शहर के बीचों बीच एक की गोली लगने से मौत हो जाती है… गोली कैसे लगी इस बात की तफ्तीश तीन दिन बाद भी अब तक नही कर सकी है… यही वजह है कि पुलिस की इन्वेस्टिगेशन को लेकर भी अब सवाल खड़े हो रहे हैं… दरअसल रायपुर के मोमिन पारा में सोमवार की सुबह हुए गोलीकांड मामले में पुलिस को अब तक कोई सफलता नही मिली है…. वहीं रोहित बजाज की मौत खुद खुशी है या हत्या… इसे सुलझाने पुलिस कई सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है… हर एक सीसीटीवी फुटेज एक नई कहानी को जन्म दे रहा है….. आज पहले सीसीटीवी में रोहित सड़कों पर जाता हुवा नज़र आता है…. वहीं दूसरे फुटेज में घटना के दौरान मृतक रोहित बजाज के पास उनकी माँ बैठी हुई नजर आरही है…. फुटेज के आधार पर पुलिस परिजनों और दोस्तों से लागत पूछताछ जारी होने की बात कह रही है…. इस मामले में रोहित के दोस्तों 4 युवक और 2 युवतियों से पूछताछ किया जा रहा है…… हालांकि अब तक पुलिस इस गोलीकांड मामले में अबतक किसी को दोषी नही पाया है…… इसी बीच मृतक रोहित, उसकी गिरलफ्रेंड और एक अन्य युवक के बीच लव ट्रेंगल की बात भी इसकी एक वजह बताई जा रही है… पुलिस ने चोंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि व्हाट्सएप के ज़रिए मृतक ने पिस्टल मंगवाई थी…. खास बात तो यह है कि रोहित के घर से 12:30 बजे पिस्टल लेकर निकलने की बात बताई जा रही है… जबकि गोली चलने की घटना सुबह 4 बजे के आस पास का बताया गया है… ऐसे में सवाल यही उठता है कि घण्टों युवक पूरे शहर में पिस्टल लेकर घूमता रहा… लेकिन कहीं भी पुलिस ने चेकिंग नही की… सवाल यह भी है कि राजधानी में हथियारों के तस्कर अब ऑनलाइन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी सप्लाई के लिए करते नज़र आरहे हैं… वहीं पुलिस ने अब तक 2 सीसीटीवी फुटेज में युवक के जाते हुवे और गोली लगने के बाद ज़मीन पर गिरे हुवे विसुल मिलने की बात सामने आई है… लेकिन सवाल यही उठता है कि जब पूरी घटना सीसीटीवी की जद में हुई है… तो गोली लगने के समय के ही वीडियो पुलिस क्यों छुपा रही है... लव ट्रेंगल के मामले में युवती और उसके दूसरे प्रेमी की बात को लेकर रोहित परेशान था.. ऐसे में उनकी भूमिका भी पूरी तरह सन्देह के दायरे मव नज़र आती है… लेकिन पुलिस की जांच से मिले सबूतों ने अब तक किसी को भी आरोपी नही बनाया गया है.. या कही पुलिस कुछ छुपाने और दोषियों को बचाने की कोशिश तो नही कर रही है… ये ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब पुलिस अधिकारी देने से बचते नज़र आरहे हैं…