रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर निवासी सोनियात स्वर्णकार मिसेज एशिया इंटरनेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट में विजेता बनी है. थाईलेंड के रेयान शहर में आयोजित इस प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागियों के बीच सोनिया स्वर्णकार विजयी रहीं. सोनिया स्वर्णकार ने अपनी खूबसूरती के साथ के अपने हुनर के भी जलवे बिखरें. उन्होंने 1 मिनट में क्रांतिकारी भगत सिंह की पेंटिग बनाकर सभी प्रतिभागियों को पछाड़ दिया. इस कॉन्टेस्ट के तहत फोटोशूट, पर्सनल इंटरव्यू, एडवेंचर, फिटनेस एंड एनर्जी, टैलेंट, ट्रेडिशनल ड्रेस, स्पोर्ट्स वियर और वेस्टर्न गाउन जैसे राउंड्स में मॉडल्स को रैंपवॉक का टास्क दिया गया था.
सोनिया ने कहा कि परिवार और दोस्तों की सहयोग से इस मुकाम को हासिल कर पाई है. महिलाओं को अपनी प्रतिभाओं को दबाना नहीं चाहिए. उन्हें निखारने और आगे लाने के लिए प्रयास करना चाहिए. मैं अपनी सफलता का श्रेय सभी को देना चाहती हूँ. महिलाओं को लेकर समाज के भीतर अपना एक सकारात्मक बदलाव दिख रहा है. मैं इसी बदलाव में सहभागी बन रही हूँ यही मेरी जीत है.