मुंबई- अजान की आवाज से जाने-माने गायक सोनू निगम की नींद में खलल पड़ती है। सोनू ने इसे लेकर ट्विट किया, तो सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। सोनू निगम के बयान के समर्थन और विरोध करने वालों से ट्विटर भर गया। दरअसल मामला उस वक्त खड़ा हुआ जब सोनू निगम सोमवार की सुबह उठे और उठते ही ट्विटर पर लिखा- ‘मैं मुस्लिम नहीं हूं, लेकिन अजान की आवाज सुनकर रोज सुबह मेरी नींद खुल जाती है। कब तक हम ऐसी धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोते रहेंगे।
सोनू निगम यही नहीं रूके उन्होंने अपने अगले ट्विट में लिखा – ये गुंडागर्दी से कम नहीं है और वे किसी मंदिर या गुरुद्वारे से भी लाउडस्पीकर लगाने को सही नहीं मानते।
सोनू का कहना है कि ये उस जमाने में चलता था, जब दुनिया में बिजली का आविष्कार नहीं हुआ था। इस जमाने में इसकी कोई जरुरत नहीं रह जाती। सोनू निगम के एक के बाद एक किए गए इन पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर मानो तूफान आ गया। बड़ी संख्या में लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई। कुछ लोग सोनू के समर्थन में आगे आए, तो कुछ विरोध करने वालों की भीड़ का हिस्सा बने। सोनू की पोस्ट पर समर्थन करने वाले एक समर्थक ने लिखा- सोनू ने वहीं बातें लिखी हैं, जिसे हर कोई महसूस करता है। लेकिन उसे बयां नहीं कर पाता। सरकार को इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए। एक दूसरी पोस्ट में लिखा गया- वे गायक हैं और उनकी गायिकी को सभी धर्मों के लोग पसंद करते हैं। उन्हें ऐसा कहने से परहेज करना चाहिए, जिससे किसी समुदाय विशेष की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचे।
लेकिन इन तमाम प्रतिक्रियाओं के बीच सोनू निगम ने अपनी ताजा पोस्ट में लिखा है- मैं अपनी बात पर कायम हूं। मैं किसी धर्म का विरोधी नहीं हूं। लेकिन कट्टरता का विरोधी हूं और मैंने अपनी बात सामाजिक परिप्रेक्ष्य में कही है।
देखिए क्या चल रहा है ट्विटर पर?
- God bless everyone. I’m not a Muslim and I have to be woken up by the Azaan in the morning. When will this forced religiousness end in India
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 16, 2017
- And by the way Mohammed did not have electricity when he made Islam.. Why do I have to have this cacophony after Edison?
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 17, 2017
- Gundagardi hai bus…
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 17, 2017
- @sonunigam I am a fan of urs but this was definitely a bullshit statement. U gotta respect other religions beliefs. It’s a democratic country.
— Madhur Chandna (@macchandna) April 17, 2017
- @sonunigam Who forced u , kan Mai roi ghussa Ker Soye rahe . What rubbish
— Nazish Zeb (@shahanzeb) April 17, 2017
- @sonunigam Then why are we forced in Bollywood movies with Hindu rituals and all Hindu religious songs?? Start with that first.
— Khurram (@Khurramtalk) April 17, 2017
- @NirahuaJi @karan1402d @smiles61446 then I think ghantis shall be banned too it’s not peaceful for religion
— Adnan Ahmad (@adnanahmads999) April 17, 2017
- @sonunigam India is a secular country, u cant say such things. So many Muslims out there… should they not be called to prayer, cuz you get disturbed?
— Saniya Pathan (@saaniisweet) April 17, 2017