Vikram Engineering Share: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी विक्रम इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली. शुरुआती ट्रेडिंग में स्टॉक पिछले क्लोजिंग प्राइस से 9.5 प्रतिशत बढ़कर BSE पर ₹110.35 के हाई पर पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर ₹2700 करोड़ से ज्यादा हो गया.

यह तेजी उस घोषणा के बाद आई, जिसमें बताया गया कि विक्रम इंजीनियरिंग को मध्य प्रदेश में कुल 45.75 MW (AC) क्षमता वाले ग्रिड-कनेक्टेड सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाने के लिए MP ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड से कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं.

Also Read This: सोने-चांदी में उछाल बरकरार, जानिए निवेशक कैसे कर सकते हैं मोटी कमाई

Vikram Engineering Share
Vikram Engineering Share

ये कॉन्ट्रैक्ट सूर्य मित्र कृषि फीडर योजना के तहत सोलर फोटोवोल्टिक पावर प्लांट लगाने से जुड़े हैं. इसमें PM-KUSUM कार्यक्रम के तहत फीडर सोलराइजेशन शामिल है.

Also Read This: शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स-निफ्टी फिसले, जानिए कौन सा सेक्टर ज्यादा प्रभावित

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इन प्रोजेक्ट्स से बनने वाली बिजली मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (MPPMCL) को बेची जाएगी. ये प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में लगाए जाएंगे. विक्रम इंजीनियरिंग रिन्यूएबल पावर जेनरेटर के तौर पर सोलर प्लांट को लगाने और संचालन की जिम्मेदारी निभाएगी.

विक्रम इंजीनियरिंग ने बताया कि ये कॉन्ट्रैक्ट एक घरेलू कंपनी की ओर से दिए गए हैं और इनकी अवधि 25 साल की है. प्रोजेक्ट्स के लिए टैरिफ ₹2.75 से ₹2.80 प्रति यूनिट के बीच तय किया गया है. ये प्रोजेक्ट कृषि बिजली आपूर्ति के लिए फीडर-लेवल सोलराइजेशन को बढ़ावा देने और राज्य में पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता कम करने के प्रयासों का हिस्सा हैं.

Also Read This: बजट 2026 में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में मोदी सरकार: चीन पर घटेगी निर्भरता, बदल सकती है ट्रेड की तस्वीर

एक हफ्ते में विक्रम इंजीनियरिंग के शेयर 19 प्रतिशत चढ़े

पिछले एक हफ्ते में विक्रम इंजीनियरिंग के शेयर की कीमत में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी का फेस वैल्यू ₹1 है. सितंबर 2025 के अंत तक प्रमोटर्स के पास कंपनी में 56.17 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. कंपनी सितंबर 2025 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी.

कंपनी का ₹772 करोड़ का IPO 24.87 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इससे पहले विक्रम इंजीनियरिंग को NTPC रिन्यूएबल एनर्जी से ₹459.2 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला था. यह कॉन्ट्रैक्ट उत्तर प्रदेश के चित्रकूट-1 में 400 MW AC सोलर प्रोजेक्ट के लिए बैलेंस-ऑफ-सिस्टम आधार पर EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) कार्य से जुड़ा है.

Also Read This: डिफेंस सेक्टर में अडानी का मेगा दांव, ₹1.8 लाख करोड़ निवेश से ड्रोन-मिसाइल पर बड़ा फोकस

कंपनी का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में इसका स्टैंडअलोन रेवेन्यू ₹176.29 करोड़ रहा, जबकि जून तिमाही में यह ₹159.16 करोड़ था. सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹9.14 करोड़ रहा, जबकि जून तिमाही में यह ₹5.65 करोड़ था.

फाइनेंशियल ईयर 2025 में विक्रम इंजीनियरिंग का रेवेन्यू 17 प्रतिशत बढ़कर ₹922.36 करोड़ पहुंच गया. वहीं, नेट प्रॉफिट 4 प्रतिशत बढ़कर ₹77.82 करोड़ हो गया.

Also Read This: पेट्रोल-डीजल छोड़ो, वरना नियम और सख्त होंगे… नितिन गडकरी का सीधा संदेश, बताया आगे का पूरा प्लान