रायपुर-राजधानी के सबसे बड़े कपड़ा मार्केट पंडरी में आज रायपुर नगर निगम ने बड़ी कारवाई करते हुए 11 दुकानों पर बुल्डोजर चला दिया.साथ ही 23 दुकानों को सील भी किया गया. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद ये कारवाई की गई है. रायपुर नगर निगम ने कारवाई करते हुए 19 ऐसी दुकानें,जिनके दोनों तरफ शटर हैं उन्हें सील किया.वहीं 17 दुकानें जिनका एक तरफ ही शटर है उन्हें नोटिस देकर कुछ वक्त दिया गया है.
दरअसल पंडरी कपड़ा मार्केट में पार्किंग की अव्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी,जिसमें एेसे दुकानों को हटाने की बात कही गई थी,जिनका गेट मुख्यमार्ग के ठीक सामने है.पंडरी कपड़ा मार्केट में एेसी 78 दुकानें हैं,जिनका गेट मुख्यमार्ग की तरफ होने की वजह से सड़क पर जाम लगा रहता है.इन सभी दुकानों पर हाईकोर्ट के निर्देश के बाद कारवाई की गई है,जिनमें बिना अनुमति के बनी 11दुकानों पर सीधे बुल्डोजर चलाया गया है,वहीं 23दुकानों को सीलबंद किया है.इस पूरी कारवाई के दौरान नगर निगम के साथ ही पुलिस की टीम भी मौजूद थी.