बिलासपुर. हाइकोर्ट ने तेंदूपत्ता ठेके में गड़बड़ी के लेकर लगी याचिका पर शासन से जवाब मांगा है, याचिकाकर्ता ने मामले की सीबीआई जांच की मांगा की है, याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि तेंदूपत्ता ठेके 50 प्रतिशत में दिए गए. इससे सरकार को और आदिवासियों को बोनस का तीन सौ करोड़ का नुकसान हुआ है.
जैसे पिछली बार धुनुरा में 9489 प्रति बोरा दर थी, लेकिन इस बार 4594. उसी तरह अम्बिकापुर में 6109 था, जो इस बार 3809. कोरबा में 7000 था इस बार 3939. याचिक में प्रदेश भर के ऐसे आंकड़े पेश किए गए है.
छत्तीसगढ़ लघुवनोपज व्यापार को ऑपरेटिव द्वारा जारी टेंडर में तीन सौ करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है. याचिकर्ता संतकुमार नेताम की ओर से सुदीप श्रीवास्तव ने हाईकोर्ट में याचिका लगाइ है. सुनवाई के बाद हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने शासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, मामले की अगली सुनवाई 21 तारीख को होगी.