दिलशाद अहमद. सूरजपुर. सरसताल में हाथियों के दल ने एक महिला को कुचल-कुचल कर मार डाला. इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना के बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट गई है. इस तरह की संवेदनशील प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के सरसताल में इन दिनों हाथियों का आतंक से ग्रामीण बेहद परेशान हैं.

बताया जा रहा है कि मृतिका मुन्नी बाई आज तड़के सुबह शौच के लिए गई थी. रास्ते में 24 हाथियों के दल ने महिला को घेर लिया. सोनगरा जंगल के बौराए हाथियों ने महिला को सौ मीटर तक घसीट-घसीट कर और कुचल-कुचल कर मार डाला. ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की कई घटनाएँ सामने आने के बाद भी शासन-प्रशासन हाथियों की दहशत से निजात दिलाने कोई प्रयास नहीं कर रही है.