स्पोर्ट्स डेस्क- भारत में इन दिनों हॉकी वर्ल्ड कप का रोमांच देखने को मिल रहा है। भारत और नीदरलैंड के बीच घमासान शुरू हो गया है।हॉकी वर्ल्ड कप में ग्रुप मुकाबलों का दौर खत्म हो चुका है और अब क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की बारी है, जिस पर सबकी नजर रहने वाली है क्योंकि अब नॉकआउट राउंड के मुकाबले हैं।

क्वार्टर फाइनल में भारत के सामने नीदरलैंड की चुनौती है, मैच भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे से शुरू हुआ।

भारत Vs नीदरलैंड मुकाबला

भारत और नीदरलैंड के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सबकी नजर रहेगी, मौजूदा टूर्नामेंट के ग्रुप मुकाबले में जहां भारत ग्रुप सी में टॉप पर रहा, तो वहीं नीदरलैंड ग्रुप डी में दूसरे पोजिशन पर रहा।

ग्रुप मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 5-0 से हराया, कनाडा को 5-1 से हराया, बेल्जियम के साथ मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहा।

वहीं ग्रुप डी के मुकाबले में नीदरलैंड की टीम ने मलेशिया को 7-0 से हराया, पाकिस्तान को 5-1 से हराया, नीदरलैंड की टीम को जर्मनी के खिलाफ 1-4 से हार का सामना भी करना पड़ा। 

Attachments