रायपुर। छत्तीसगढ़ को एक बार फिर से राष्ट्रीय पुरस्कार ने नवाजा गया है। हार्टिकल्चर के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में हुए उल्लेखनीय कार्यो के लिए एग्रीकल्चर लीडरशिप एवार्ड – 2017 से नवाजा गया है. मंगलवार को नई दिल्ली के ताज पैलेस होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में पुरस्कार को हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी के हाथों छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने ग्रहण किया. इस अवसर अन्य राज्यों के कृषि मंत्री सहित कृषि जगत से जुड़े विशेषज्ञगण भी उपस्थित थे.

 

इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ को बने केवल 17 साल हुए हैं और आज यह राज्य देश मे सबसे तेज गति से विकसित होने वाला राज्य बन गया है . उन्होंने कहा की हार्टिकल्चर के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ ने क्षेत्रफल में 4 गुना और उत्पादन में 5 गुना की वृद्धि की हैं. राज्य के गठन के समय छत्तीसगढ़ में 70 हजार पॉवर पंप थे जो अब बढ़कर साढ़े चार लाख हो गये हैं । राज्य में 700 से अधिक एनीकट और स्टॉप डैम बनाकर किसानों को पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. कृषि मंत्रीबृजमोहन अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किसानों की आय दुगुनी करने के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी.