हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में एक बार फिर वीआईपी (VIP) नंबर खरीदने वालों का क्रेज देखने को मिला है. यहां कार खरीदने से पहले लोग आरटीओ से वीआईपी (VIP) नंबर खरीदते हैं. जिसके बाद वाहन खरीदने की प्रक्रिया शुरू की जाती है.

इंदौर आरटीओ विभाग में इस बार कार के सीरीज के वीआईपी नंबर 0001 जहां 5 लाख 31 हजार रुपए में बिका तो, वहीं 0009 नंबर 1 लाख 82 हजार रुपए में बिका. हालांकि इन वीआईपी नंबर का बेस्ट प्राइस 1 ला0001ख रुपए से शुरू होता है. जिसके बाद अधिकतम रुपए की बोली लगाने वाले को नंबर मिल जाता है.

इसे भी पढ़ें : व्यापम के बाद एमपी मेडिकल यूनिवर्सिटी महाघोटाला, छात्रों के भविष्य के साथ हुआ खिलवाड़, जानिए क्या है मामला

0001 नंबर, लग्जरी कार फॉर्च्यूनर के लिए खरीदा गया तो, वहीं 0009 भी लग्जरी कार के लिए खरीदा गया. शहर में लग्जरी कारों के लिए वीआईपी नंबर की डिमांड हमेशा रहती है और इसलिए इन नंबर्स के लिए बोली लगाने वाले भी बढ़-चढ़कर इनका रेट तय करते हैं.

इसे भी पढ़ें : MP में 23 हजार ग्राम पंचायतों की हड़ताल जारी, कांग्रेस ने BJP को बताया पंचायतराज व्यवस्था विरोधी, भाजपा ने कही ये बात…