रायपुर। 1 मई को मंत्रालय में मुख्य सचिव अजय सिंह के साथ शिक्षाकर्मी नेताओं की अहम बैठक होने जा रही है. बैठक को लेकर शिक्षाकर्मी संघ ने अपनी खास रणनीति बना ली है. इसमें संघ की ओर से वही पुराने सवाल हैं जिसे दोहराया जाएगा. मसलन संविलनय को लेकर कमेटी की समय-सीमा बार-बार क्यों बढ़ाई जा रही है? संविलियन होगा या नहीं ? वेतन नियमित मिलेंगे या नहीं ? लेकिन सवालों के बीच शिक्षाकर्मी संघ ने एक और खास रणनीति बनाई है. इसका ऐलान मुख्य सचिव के आगे ही शिक्षाकर्मी नेता करने वाले हैं. इस रणनीति का खुलास किसी भी नेता ने अभी नहीं किया है.
1 मई की बैठक को लेकर आज राजधानी रायपुर में संघ की जरूरी बैठक हुई है. बैठक के बाद संघ के प्रांत संचालक वीरेन्द्र दुबे, केदार जैन, चंद्रदेव राय, संजय शर्मा और विकास राजपूत ने तय किया है कि पहले मुख्य सचिव को सुनेंने, फिर अपने सवाले पूछेंगे. मुख्य सचिव से जवाब मिलने के बाद भी फिर हम वहीं ऐलान करेंगे जो हमने तय किया है. जाहिर है शिक्षाकर्मी अपनी पूरी तैयारी के साथ मंत्रालय पहुँचने वाले हैं. 1 मई को शिक्षाकर्मियों के आगे की रणनीति का फैसाल हो जाएगा संघ की ओर से अब हाईपावर कमेटी के 16 मई को आने वाली रिपोर्ट का इंतजार नहीं किया जाएगा.
यही नहीं मुख्य सचिव के सामने जो सबसे अहम मुद्दा गूंजने वाला है वो है तीन बच्चों वाले शिक्षाकर्मियों की. संघ के नेताओं ने बताया कि कई जगहों पर तीन बच्चें वाले शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है. मुख्य सचिव बर्खास्त शिक्षाकर्मियों की बहाली की मांग की जाएगी. साथ ही ऐसे कार्रवाई को रोकने की अपील भी की जाएगी.