Dead body in parcel: महिला को पार्सल में सामान की जगह लाश मिली है. लाश के एक साथ एक धमकी भरा लेटर भी भेजा गया है, जिसमें लिखा है कि 1 करोड़ 30 लाख रुपये अगर उसने नहीं भरे तो अंजाम भुगतना होगा. महिला की शिकायत पर पुलिस ने लाश बरामद कर जांच में जुट गई है. महिला का पति 10 साल से लापता है. लेटर भेजने वाले ने कहा कि आपके पति ने 2008 में 3 लाख रुपए का लोन लिया था. जो अब बढ़ते-बढ़ते 1.35 करोड़ रुपए हो गया है.

सांसद संजय राउत के बंगले की रेकी, दो लोग बाइक से आए, घर की खींची तस्वीर, CCTV में कैद

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के वेस्ट गोदावरी (West Godavari) पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार येंदागंडी गांव में रहने वाली महिला नागा तुलसी के निर्माणाधीन घर में गुरुवार रात को ऑटो रिक्शा के जरिए यह पार्सल डिलीवरी की गई है. महिला का पति 10 सालों से लापता है. वह घर में अकेली रहती है. जो ऑटो ड्राइवर पार्सल लेकर आया था उसने बताया कि बॉक्स के अंदर लाइट और पंखे हैं. जब उसने पार्सल खोला तो उसके होश उड़ गए.

जम्मू कश्मीर में मारे गए 64 आतंकवादी, सुरक्षाबलों ने तोड़ी टेररिस्टों की कमर, हर 5वें दिन मारे जा रहे इतने दहशतगर्द

दरअसल कुछ दिनों पहले क्षत्रिय सेवा समिति नाम के एक संगठन से जुड़े एक शख्स ने महिला की मदद करने की बात कही थी. बीतें सितंबर महीने में महिला को उसी शख्स ने संस्था के द्वारा पंखे और लाइट भेजने को कहा था. जब महिला को पार्सल मिला तो रिक्शे वाले ने भी यही कहा था कि बॉक्स में लाइट और पंखे हैं.

Delhi Election 2025: BJP उम्मीदवारों के नाम लगभग तय, कांग्रेस और AAP से भाजपा में आए इन दो नेताओं को मिल सकता है मौका

महिला को मिली धमकी मांगे 1.35 करोड़ रुपये

शव के साथ मिले नोट में लिखा है, ‘आपके पति ने 2008 में 3 लाख रुपए का लोन लिया था. जो अब बढ़ते-बढ़ते 1.35 करोड़ रुपए हो गया है. अपने परिवार के साथ कुछ बुरा होते नहीं देखना चाहती तो पूरी रकम चुकानी होगी.’

‘अपनी सार्वजनिक टिप्पणियों को लेकर सचेत रहें…’, बांग्लादेश सरकार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने दी नसीहत

पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. शुरूआती जांच में पता चला है कि शव 45 साल के पुरुष का है. उसकी मौत 4-5 दिन पहले हुई है. यह हत्या का मामला है या नैचुरल डेथ है, इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस 4 से 5 दिन पहले हुए लापता लोगों की तलाश में जुट गई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m