पटना। बिहार में एक दिन पहले डाक विभाग ने 50 हजार से ज्यादा खाते बंद किए। डाक विभाग के बाद अब खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने एक नोटिस जारी कर कहा है कि 31 मार्च तक राशन कार्ड का जो भी राशन कार्ड धारक (Ration Card Holders in Bihar E-KYC) ई-केवाईसी पूरा नहीं किया होगा ऐसे लोगों को राशन सेवा से वंचित कर दिया जाएगा। ऐसे में बिहार में राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holders in Bihar) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ई-केवाईसी (E-KYC) की समय सीमा समाप्त हो चुकी है और अब 1.5 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं के राशन कार्ड रद्द किए जा सकते हैं।

कोई राहत नहीं दी जाएगी…


रिपोर्ट के मुताबिक 1.5 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों ने 31 मार्च तक अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की है। सरकार ने पहले ही कई बार समय सीमा बढ़ाई थी, लेकिन अब आगे कोई राहत नहीं दी जाएगी। यह कदम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के नियमों के तहत उठाया गया है।

नहीं मिलेगा मौका…


विभाग ने साफ तौर पर कहा कि ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं करने वालों को अब कोई मौका नहीं दिया जाएगा। इसके पहले कई बार समय सीमा बढ़ाई जा चुकी है, फिर भी कई लोगों ने अपना आधार लिंक नहीं किया है या ई-केवाईसी पूरा नहीं किया है। अब आगे कोई और मौका नहीं दिया जाएगा। 1 अप्रैल को राशन कार्ड से आधार से जुड़े नहीं नामों को हटाया जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि बिहार में 1.5 करोड़ से अधिक राशन कार्ड रद्द हो सकते है।