सुनील शर्मा, भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक बार फिर कुएं में जहरीली गैस के रिसाव होने से बड़ा हादसा हो गया. यहां रौन थाना क्षेत्र के थनू पुरा गांव में दो व्यक्ति पंप मोटर निकालने के लिए कुएं में उतरे थे. कुएं में जहरीली गैस का रिसाव होने से आज एक की मौत हो गई. जबकि दूसरा बेहोश हो गया, जिसे ग्रामीणों ने किसी तरह से बचा लिया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर कुएं के मालिक को अटैक आने से मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें ः MP में सामने आ रहे हैं डेंगू के डराने वाले केस, इस जिले में मिले अब तक 144 मरीज

दरअसल, शनिवार की सुबह 11 बजे के लगभग लल्ला सिंह के कुएं की पानी की मोटर खराब हो गई थी. जिसको सुधरवाने के लिए गांव के ही दो युवकों को कुएं में उतारा गया. कुएं में जहरीली गैस के चलते पहला युवक बेहोश होकर पानी में गिर पड़ा. तो दूसरे युवक की कुएं में उतरे समय आधे रास्ते में ही जहरीली गैस से हालत खराब होते ही उसने चिल्लाना शुरू किया. जिसके बाद गांव वाले कुएं की ओर दौड़ पड़े और रस्सियां लेकर पहुंचे. जहां फायर बिग्रेड के अमले ने कंप्रेसर मशीन मगाई और कुंए में कंप्रेसर मशीन से हवा छोड़ी गई. जब कुएं में से जहरीली गैस निकल गई ताे पानी की मोटर के पास फंसे युवक को होश आया और उसने बचाव के लिए आवाज लगाना शुरू की. जिससे आधी दूरी पर लटके कल्लू को ग्रामीणों और पुलिस ने रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया.

इसे भी पढ़ें ः Independence Day: भारत की स्वतंत्रता के बाद भी ‘गुलाम’ था भोपाल, लल्लूराम डॉट कॉम पर पढ़िए आजादी की अनसुनी कहानी…

वहीं कपूरी राजावत की जहरीली गैस की चपेट में आ जाने से मौत हो गई. जिसके सब को 7 घंटे की मशक्कत के बाद भी नहीं निकाला जा सका. बताया जा रहा है कि भिंड पुलिस के पास ऑक्सीजन सिलेंडर न होने के चलते ग्वालियर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है.

इसे भी पढ़ें ः MP में पकड़ाया करोड़ों रुपए का गांजा, तीन गाड़ियों से ला रहे 5 क्विंटल से ज्यादा गांजे के साथ 9 आरोपी गिरफ्तार

जिले के लहार के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (डीएसपी) अबनीश बंसल ने बताया कि रौन थाना क्षेत्र के थनू पुरा निवासी लाला राजावात के कुआं में गांव के ही बड़े राजावात (38) और कल्लू सिंह (55) कुएं में पानी की मोटर निकालने के लिए उतर गए। कुएं में जहरीली गैस होने से बड़े राजावात की मौत हो गई और पानी में गिर गए. वहीं, मोटर खोल रहे कल्लू राजावत बेहोश होकर मोटर के पास फंस गए. काफी प्रयास के बाद मोटर में फंसे कल्लू को कुएं से निकाल लिया गया.

इसे भी पढ़ें ः पाकिस्तान से भटक कर भारत पहुंचा मूकबधिर, वापस वतन भेजने एमपी की ये संस्था कर रही प्रयास

गौरतलब है कि बीते दिनों भी जिले के अटेर के परा गांव में कुएं में जहरीली गैस रिसाव होने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. बाढ़ के कारण गांव में ट्यूबेल खराब हो गया था. कुएं में मोटर निकालने के लिए तीन युवक उतरे थे. कुछ ही देर में तीनों बेहोश हो गए. जब लोग उनको बचाने के लिए आगे बढ़े तो उनमें से एक और बेहोश हो गया.

इसे भी पढ़ें ः बड़ी खबर : झंडा लगाते वक्त फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक क्रेन टूटी, 3 की मौत, प्रभारी निगम आयुक्त पर हमला, CM ने ट्वीट कर हादसे पर जताया दुख