रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश में आसमानी कहर जारी है. प्रदेश के धार जिले में आज सोमवार को देर शाम तक अलग-अलग घटनाओं में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए. जिसमें 2 बच्चियां और 2 बुजुर्ग महिलाएं शामिल हैं. जिनका इलाज अस्पताल में जारी है.

इसे भी पढ़ेः नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद एल. मुरुगन ने CM से की मुलाकात, शिवराज सिंह ने कही ये बात…

पहली घटना जिले के तिरला थाना क्षेत्र की है. हादसे में घायल सभी लोग खेत में काम कर रहे थे, तभी अचानक तेज बारिश के साथ बिजली गिरी. जिसमें से मृत्तक के सीधे चेहरे पर बिजली गिरी थी. जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई. परिजन मृत्तक को धार पीएम के लिए लेकर पहुंचे व घटना की सूचना तिरला पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ेः थाने से घर जा रहे ट्रेनी DSP को ट्रक ने मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल अवस्था में रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर

जिला अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापाट के समीप बडपिपली गांव में दोपहर के समय 2 बुजूर्ग महिला व 1 लड़की पेड़ से ईमली तोड़ रहे थे. इसी दौरान बिजली गिरने से शंकुतलाल बाई पिता कालू, लालाबाई पति अर्जुन व मोनिका पिता महेश पर बिजली गिरी. जिससे तीनों घायल हो गए. हादसे में मोनिका गंभीर रुप से घायल हुई है. इसी तरह दूसरे हादसे में गुल्ला पिता नरसिंह उम्र 40 साल निवासी खादनबुजूर्ग की मौत हो गई हैं. साथ ही तीसरी घटना में टीना पिता पप्पू भी बिजली गिरने से घायल हुई हैं.

इसे भी पढ़ेः बड़ी खबर: बर्थडे पार्टी में बुलाकर महिला कांस्टेबल से गैंगरेप, फेसबुक पर हुई थी दोस्ती, 2 गिरफ्तार