नई दिल्ली। भारत में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट जारी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43,893 नए मरीज की पहचान की गई. जबकि 508 की मौत हुई. देश में अब तक 1,20,010 लोगों की मौत हो चुकी है.

बता दें कि इस वक्त कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79,90,322 हो गई है. वहीं सक्रिय मामलों में 15,054 की कमी आई. इस कमी के साथ अभी 6,10,803 संक्रिय मरीज है. इलाज के बाद या होम आइसोलेशन से 58,439 डिस्चार्ज हुए. अब तक 72,59,509 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 27 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 10,54,87,680 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,66,786 सैंपल मंगलवार को टेस्ट किए गए.

छत्तीसगढ़ में मिले 2046 नए मरीज

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना के 2046 संक्रमितों की पहचान की गई. वहीं 287 अस्पताल से तथा 1730 को होम आईसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया. प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़कर 1,79, 654 हो गया है. जिसमें 1,56,080 डिस्चार्ज किये गए. वहीं एक्टिव केस की संख्या 21693 हो गई है. जबकि 6 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1881 हो गया है.