चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग. डेंगू के डंक से भिलाई में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई. सुपेला के चिंगरी पारा इलाके में रहने वाली 9 साल की दीपाली कौर का इलाज पिछले दो दिनोंसे बीएम शाह अस्पताल में चल रहा था.

जिले में 104 मरीजों में डेंगू के लक्षण मिले हैं,  जिला डेंगू प्रभारी एस.के. मंडल ने इसकी पुष्टि की है . सबसे ज्यादा भिलाई के कई जोन है डेंगू से प्रभावित हैं . दावा किया जा रहा है कि भिलाई में लगभग 300 संदिग्ध मरीज हैं जिनका इलाज अलग अलग अस्पतालों में चल रहा है.  इस बीमारी की पहचान में बड़ी दिक्कत ये है कि यहां इसकी जांच के लिए कोई लैब नहीं है . ऐसे में बाहर से रिपोर्ट आने में वक्त लग जाता है. और मरीज की हालत तब तक ज्यादा बिगड़ जाती है.