रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज कोरोना वायरस के 1 हजार 273 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है, जबकि 7 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है. इस बीमारी से 1 हजार 463 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में स्वस्थ होने के बाद 2 लाख 12 हजार 517 मरीज डिस्चार्ज होकर घर लौट चुके हैं. अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार 641 है. अब तक 2 हजार 840 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. आज राज्य में 23 हजार 963 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

देखिए जिलेवार आंकड़े-