रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है. शुक्रवार को 1879 नए मरीज की पहचान की गई. जबकि इलाज के दौरान 8 की मौत हो गई. नए मरीज के बाद अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2 लाख 32 हजार 835 हो गई है. इस बीमारी से 2 हजार 90 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, वर्तमान में कोरोना के 21 हजार 839 मरीज सक्रिय है. अब तक 2 लाख 8 हजार 183 कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. राज्य में आज 33 हजार 400 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.
देखिए जिलेवार आंकड़े-