देशभर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाई जा रही है. आज के दिन सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया है. इस बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर में हनुमान जयंती के अवसर पर पचमठा मंदिर में भगवान हनुमान को एक टन वजन के महा लड्डू का भोग लगाया गया.

तो वहीं सूरत के मंदिरों में आज हर जगह हनुमान जन्मोत्सव का जश्न देखा गया. पारदेश्वर महादेव मंदिर में भगवान हनुमानजी को 4500 किलो महा लड्डू का भोग लगाया गया. जिसका प्रसाद सार्वजनिक भंडारे में हजारों भक्तों को भोजन के साथ परोसा. सुबह से ही हनुमान जयंती पर मंदिर में भजन-कीर्तन व हवन यज्ञ के कार्यक्रमों का नजारा देखने को मिला. Read More – Hanuman Janmotsav 2023 : सोलह कलाओं से परिपूर्ण चंद्र की उपस्थिति में करें हनुमान जन्मोत्सव की पूजा, बरतें ये सावधानियां …

मंदिर में महा-प्रसाद के रूप में हजारों भक्तों ने इसका लाभ उठाया. हनुमान जन्मोत्सव के पर्व पर सूरत के अडाजण स्थित पारदेश्वर महादेव मंदिर में भगवान हनुमान जी को बूंदी का 4500 किलो का विशाल महा लड्डू चढ़ाया गया. जहां श्रद्धालुओं की भंडारे में बड़ी संख्या में भीड़ दिखी वहीं इस महा लड्डू के दर्शन करने वालों का भी तांता लगा रहा.