इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा को काले झंडे दिखाने वाले 10 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़ें : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास और अधोसंरचना के लिए टास्क फोर्स का गठन, 12 विभाग शामिल
दरअसल, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा शनिवार को इंदौर में अन्न उत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हैं. जहां वे भंवरकुआ इलाके के इंद्रपुरी में बीजेपी नेता मधु वर्मा से भेंटे करने पहुंचे थे. इस दौरान वहां बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उनके विरोध के लिए इकट्ठा हुए थे.
इसे भी पढ़ें : बाढ़ प्रभावित इलाकों के हवाई दौरे पर केंद्रीय मंत्री तोमर हुए रवाना, आपदा से नुकसान का लेंगे जायजा
इस दौरान गृहमंत्री एवं इंदौर के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा को कांग्रेस कार्यकर्ता काले झंडे दिखाने की फिराक में थे. हालांकि इससे पहले ही कार्रवाई करते हुए राजेंद्र नगर पुलिस ने 10 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें : अशोकनगर में बाढ़ में फंसे लोगों का नहीं हो पा रहा रेस्क्यू, CM ने गृहमंत्री अमित शाह से बात कर मांगी मदद
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लि