राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में बाढ़ से तबाही का सिलसिला जारी है. कुछ जिलों में जल स्तर के कम होने के बाद बर्बादी का भयावह मंजर सामने आया है. इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृहमंत्री अमित शाह से एक बार फिर फोन पर चर्चा की है. सीएम शिवराज ने अशोकनगर में बाढ़ में फंसे लगभग 50 लोगों के रेस्क्यू को लेकर बात की.

इसे भी पढ़ें : MP में माफियाओं पर सख्त सरकार: गृहमंत्री का बड़ा बयान, कहा- सरकार बना रही गैंगस्टर एक्ट

दरअसल, अशोकनगर जिला भी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है. जहां बाढ़ में करीब 50 लोग फंसे हुए हैं. तेज बारिश के कारण वायुसेना के हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है. जिसको लेकर शिवराज सिंह ने अमित शाह से फोन पर चर्चा की.

इसे भी पढ़ें : मानसून सत्र से एक दिन पहले कांग्रेस ने बुलाई विधायक दल की बैठक, सत्र में मुद्दों को लेकर बनेगी रणनीति

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने वहां की स्थिति को लेकर आर्मी कॉल किया था. जिसके बाद सीएम ने गृहमंत्री अमित शाह से रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीम भेजने को लेकर बात की. चर्चा के बाद केंद्र एनडीआरएफ की टीम को अशोकनगर में रेस्क्यू के रवाना कर दिया है. कुछ ही देर में टीम मौके पर पहुंच जाएगी.

गौरतलब है कि अशोकनगर में त्रिवेणी नदी में लोग फंस गए. अशोकनगर का राजधानी भोपाल से संपर्क टूट गया. पिछले छह दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है. अनेक गांवों में बाढ़ जैसे हालात हैं और लोग सुरक्षित स्‍थानों पर जाने को मजबूर हैं.

इसे भी पढ़ें : BREAKING: MP में सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नहीं मनाएगी अन्न उत्सव, CM शिवराज ने बैठक में लिए कई बड़े फैसले