नीरज काकोटिया, बालाघाट। मनी डबलिंग बहुचर्चित केस मामले में जमाकर्ताओं को आगे आकर जानकारी देने की जिला और पुलिस प्रशासन की अपील अब असर दिखा रही है। बालाघाट मे रकम दोगुनी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए 11 आरोपियों को लेकर शिकायतकर्ता निवेशकों की संख्या अब सामने आने लगी है। पुलिस के पास अब तक 7 लोग शिकायत दर्ज करा चुके हैं। प्रारंभ में पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं थी और इसी के चलते पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर रकम दोगुना करने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। हालांकि अब निवेशकों की ओर से प्राथी बनने से पुलिस को लग रहा है कि यह केश अब काफी मजबूत हो गया है। वहीं बालाघाट एसपी समीर सौरभ ने बिना डरे लोगों से शिकायत के लिए आगे आने की अपील की है।
युवक ने दो मंजिला बिल्डिंग से लगा दी छलांग, वीडियो देख कांप जाएगा आपका दिल
बालाघाट की पुलिस ने लांजी और किरनापुर क्षेत्र में लोगों को रकम दुगनी करने के नाम पर झासा देकर रकम जमा करने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 करोड़ रुपए जब्त किए थे। सभाी आरोपी इस समय न्यायिक रिमांड पर विगत 16 मई से जिला जेल में हैं। जिनकी रिमांड को लेकर 1 दिन पूर्व हुई वीडियो कॉन्फ्रेस में सुनवाई के बाद न्यायालय ने उनकी रिमांड फिर से 13 तारिख तक बढ़ा दी है। इससे उनके जमानत होने की अटकलों पर विराम लग गया है।
रकम फ्ताह भर में, 1 माह में या 4 माह में दुगना कर दिये जाने के नाम पर लोगों ने करोड़ों की राशि आरोपियों के पास जमा की है। इसके बारे में पुलिस ने शिकायत नहीं होने के बाद भी खुद संज्ञान लेकर सोमेन्द्र कंकराणे, अजय तिड़के, हेमराज आमाडारे सहित 11 की गिरफ्तारी की थी। इसके बाद आरोपी के समर्थकों ने बवाल मचाया था। इसके कारण पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ गया था। अब आरोपियों को लेकर शिकायतों का दौर शुरू हो गया है। पुलिस के पास अब तक 7 निवेशकों ने उनके खिलाफ नामजद शिकायत दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को रिमांड न्यायालय से मांगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नागरिकों से हमने कलेक्टर के साथ अपील की थी उसी का नतीजा है कि अब निवेश करता शिकायत लेकर सामने आने लगे हैं और उनकी शिकायतों को दर्ज कर भी रहें।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक