अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग (Madhya Pradesh Election Commission) ने एमपी नगरीय निकाय चुनाव-2022 (MP Urban Body Election-2022) के तारीखों का ऐलान कर दिया है। पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के साथ होंगे नगरीय निकाय चुनाव होंगे। चुनाव दो चरणों में संपन्न होगा। पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को डाला जाएगा। वहीं दूसरे चरण का चुनाव 13 जुलाई को होगा। पहले चरण का चुनाव परिणाम 17 जुलाई को आएगा। वहीं दूसरे चरण का रिजल्ट 18 जुलाई को जारी किया जाएगा। चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही शहरी इलाकों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग को एक जून तक चुनाव कार्यक्रम घोषित करने का समय दिया था। इसके कारण बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की घोषणा की।

पहले चरण में 11 जिलों के 11 नगर पालिक निगम, 36 नगर पालिक परिषद और 86 नगर परिषद के लिए मतदान डाले जाएंगे। वहीं दूसरे चरण में 38 ज़िलों के 5 नगर पालिक निगम, 40 पालिक परिषद समेत 169 नगर परिषद के लिए मतदान होगा। इस तरह कुल 214 सीटों के लिए मतदान होगा। 57 नगरीय निकाय का कार्यकाल पूरा नहीं होने की वजह से चुनाव नहीं होंगे।

जेपी नड्डा ने की CM शिवराज की तारीफ: कहा- मामा के नाम से मशहूर शिवराज ने कई बेहतर काम किए, लेकिन पार्लियामेंट बोर्ड तय करेगा अगला चुनाव किसके नेतृत्व में होगा

मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की ताराीखों को ऐलान करते हुए कहा कि पंचायत के साथ नगरीय निकाय चुनाव होंगे। चुनाव दो चरणों में संपन्न होगा। 57 नगरीय निकाय का कार्यकाल पूरा नहीं होने की वजह से चुनाव नहीं होंगे। 347 नगरीय निकायों का निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया जा रहा है। 321 से 318 निकायों के चुनाव होंगे।

नए 35 नगर परिषद में से 29 के चुनाव होंगे। वार्ड विभाजन के बाद मतदाता सूची बनेगी। खरगौन को छोड़कर 10 मई को मतदाता प्रकाशन कर दिया गया था। हर नगरीय निकाय के लिए दो रिटेनिंग ऑफ़िसर नियुक्त करेंगे। नगरीय निकायों के निर्वाचन में नोटा का विकल्प उपलब्ध होगा। चुनाव एवीएम से होंगे। जिसका चेकिंग जनप्रतिनिधि के सामने हो चुके हैं। सुबह साथ बजे से शाम पाँच बजे तक मतदान होगा। हमारे पास 55 हज़ार एवीएम उपलब्ध है।लगभग 30 हजार का इस्तेमाल वोटिंग के लिए होगा। 87937 मतदान कर्मचारी चुनाव के लिए नियुक्त किए जाएंगे।

11 जून को निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन होगा

11 जून को निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन होगा। ऑफ़िसर और अभ्यर्थी निर्देशन पत्र ले सकते है। निर्देशन पत्र लेने की अंतिम तिथि 18 जून को रहेगी। नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख 22 जून होगी। वहीं तैयार और प्रतीकों की सूची का आवंटन भी 22 जून को होगा। अर्बन बॉडी में ऑनलाइन नॉमिनेशन होगा लेकिन हार्ड कॉपी लेके ऑफ़िसर के सामने दर्ज होना होगा। एसीएस होम और डिजी से चर्चा सुरक्षा को लेकर हो चुकी है। तारीख़ों की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो गई है।

फैक्ट फाइल

दो चरणों में होंगे मतदान

प्रथम चरण में
11 नगर पालिक निगम
36 नगर पालिक परिषद
86 नगर परिषद

द्वितीय चरण
नगर पालिक निगम – 5
पालिक परिषद – 40
नगर परिषद – 169
टोटल – 214

पहले चरण में 11 ज़िलों का चुनाव संपन्न होगा

दूसरे चरण में बाक़ी 38 ज़िलों में चुनाव होगा

अलिराजपुर, मंडला और डिंडौरी में चुनाव नहीं होंगे

निर्वाचन के लिए 19977 मतदान केंद्र हैं

87937 मतदान कर्मचारी चुनाव के लिए नियुक्त किए जाएंगे।

हर नगरीय निकाय के लिए दो रिटेनिंग ऑफ़िसर नियुक्त करेंगे

भोपाल और इंदौर नगर निगम की प्रत्येक वार्ड के लिए पांच प्रतिशत ईवीएम रिजर्व रखी जाएंगी

ऑनलाइन नामांकन किया जा सकेगा।

नामांकन पत्रों की जांच 20 जून को होगी

गढ़ाकोटा और खराई का क्षेत्र

नगर पालिक निगम – 16 – वार्ड 884

पालिक परिषद -76 – वार्ड 1795

नगर परिषद – 226 – वार्ड 3393

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus