IPL-2024 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराकर लगातार 5वीं जीत हासिल की है. इस जीत से पंजाब की प्लेऑफ की उम्मीदें कायम हैं. चेन्नई को हराने के बाद अब ये टीम अंक तालिका में 7वें स्थान पर पहुंच चुकी है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बुधवार को पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी हैं. चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाए.

लक्ष्य की पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 17.5 ओवर में 3 विकेट पर जीत हासिल कर लिया. कप्तान सैम करन 26 और शशांक सिंह 25 रन पर नाबाद लौटे. पंजाब के पास इस 4 जीत के साथ 8 अंक हो गए हैं. चेन्नई को हराने के बाद अब ये टीम अंक तालिका में 7वें स्थान पर पहुंच चुकी है.

PBKS के ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने 46 और राइली रूसों ने 43 रन की अहम पारियां खेलीं. शार्दूल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन और शिवम दुबे को एक-एक विकेट मिला. CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने 48 बॉल पर 62 रन बनाए. उन्होंने सीजन में चौथा अर्धशतक जमाया. गायकवाड के अलावा अजिंक्य रहाणे ने 29 और समीर रिजवी ने 21 रन का योगदान दिया. हरप्रीत बरार ने 2 विकेट लिए. कगिसो रबाडा और राहुल चाहर को एक-एक विकेट मिला.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक