बालोद। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के आगमन के पहले बालोद पुलिस ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है. पुलिस ने 10 किलो का जिंदा टिफिन बम बरामद किया है. सर्चिंग पर निकली पार्टी को यह सफलता मिली है.
सीएम के जिले में आगमन से पहले सुरक्षागत तैयारियों में लगी पुलिस को यह कामयाबी मिली है. सुरक्षा के लिहाज से बालोद पुलिस और एसएसबी के जवान सर्चिंग पर निकले थे उस दौरान फोर्स को दल्ली राजहरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हितकसा से महामाया मार्ग पर पहाड़ियों में टिफिन बम मिला. जिसे मौके पर ही जवानों ने डिफ्यूज कर दिया है.
पुलिस अधीक्षक दीपक झा के अनुसार नक्सली जिले में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते थे लेकिन फोर्स की सतर्कता की वजह से उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई.
गौरतलब है कि बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह बालोद के एक दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं. वे यहां 100 बिस्तरों के एक अस्पताल का लोकार्पण करेंगे.