शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में 10 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. वाराणसी निवासी हनुमान यादव ने मामले की शिकायत तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई है. यादव ने बताया कि आरोपी ने महंगी वाहनों को सस्ते में दिलाने का झांसा दिया. इस झांसे में आकर उसे मैग्नेटो मॉल के पास 10 लाख दे दिया. लेकिन वाहन नहीं मिला. पीड़ित कि इस शिकायत के बाद पुलिस की एक टीम आरोपी को पकड़ने मुंबई रवाना हुई है.
तेलीबांधा थाना प्रभारी रमाकांत साहू के मुताबिक वाराणसी निवासी हनुमान यादव को मुम्बई निवासी भूपेंद्र उइके ने महंगी वाहनों की सस्ते में दिलाने का झांसा देकर जनवरी 2020 से मई के मध्य कई किश्तों में 10 लाख की ठगी की है. प्रार्थी हनुमान यादव का प्रॉपर्टी डीलिंग का व्यवसाय है, काम के सिलसिले से इनकी मुलाकात वाराणसी में हुई थी.
उस दौरान ठग ने प्रार्थी को स्कार्पियो और बुलेरो को सस्ते में दिलाने का झांसा दिया था. जिसके बाद जनवरी में हनुमान यादव की आरोपी भूपेंद्र से फोन बातचीत हुई थी. आरोपी द्वारा रायपुर मैग्नेटो मॉल के पास बुलाकर प्रार्थी से 4 लाख 50 हजार ले लिए, फिर झांसा देते हुए कुछ दिनों में 5 लाख 50 हजार लेते हुए प्रार्थी के साथ कुल 10 लाख की धोखाधड़ी की है.
थाना में शिकायत मिलते ही आरोपी की पतासाजी की गई, जिसमें उसका लोकेशन मुंबई आ रहा है. तेलीबांधा थाना में आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस टीम को मुंबई भेज गया है. इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जाएगी. आरोपी द्वारा पूर्व में और भी धोखाधड़ी के मामले सामने आ सकते हैं.