बेंगलुरू। कर्नाटक सरकार ने पत्रकार गौरी लंकेश के हत्यारों का सुराग देने वालों को 10 लाख रुपए देने का ऐलान किया है. कर्नाटक के गृह मंत्री रामालिंग रेड्डी ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ बैठक की थी. बैठक में ये फैसला लिया गया. बता दें कि गौरी लंकेश की हत्याकांड की जांच SIT कर रही है.
इधर गौरी लंकेश के परिवार ने 2 हफ्ते के अंदर केस सॉल्व नहीं होने पर सीबीआई को जांच सौंपे जाने की बात कही है. गौरतलब है कि बैंगलुरू में सीनियर जर्नलिस्ट गौरी लंकेश की हत्या बाइक सवार आरोपियों ने कर दी थी. गौरी जब वापस लौटकर घर के अंदर जा ही रही थीं, तभी बाइक सवार लोगों ने उन पर फायरिंग की, जिसमें उनकी जान चली गई. गौरी लंकेश का घर राजराजेश्वरी इलाके में है. बदमाशों ने उन्हें 7 गोलियां मारीं, जिससे उनकी मौत हो गई थी. उनकी मौत पर पूरे देश का गुस्सा उबल पड़ा और जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन हुए.