कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के महापौर और जिला अध्यक्ष के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद नगर निगम की पूरे समीकरण बदल गए हैं। कांग्रेस के मेयर बीजेपी में शामिल होने के बाद अब जबलपुर नगर निगम के एमआईसी भी भंग हो गई है। MIC के दसों सदस्यों ने आज अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसी के साथ नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष का पद भी बदल जाएगा। अब तक नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष बीजेपी के पार्षद कमलेश अग्रवाल हुआ करते थे, लेकिन अब नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस का कोई पार्षद बनेगा।

इन एमआईसी सदस्यों ने दिया इस्तीफा

जगत बहादुर सिंह अन्नू के कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने के बाद एमआईएससी से इस्तीफा देने वाले कांग्रेस पार्षदों में मनीष पटेल, अमरीश मिश्रा, एकता गुप्ता, हेमलता सिंगरौल, जितेंद्र सिंह ठाकुर, लक्ष्मी गोटिया, दिनेश तामशेतवार, शेखर सोनी सुगुप्ता उस्मानी और गुलाम हुसैन शामिल है।

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका: जबलपुर महापौर समेत कई नेताओं ने थामा BJP का दामन, CM बोले- भाजपा में आने वालों की लंबी लाइन, सभी का स्वागत

लखन घनघोरिया और तरुण भनोट के थे करीबी

एमआईसी सदस्यों में से इस्तीफा देने वाले 10 सदस्यों में से 4 एमआईसी सदस्य लखन घनघोरिया के करीबी है, तो वहीं 4 एमआईसी सदस्य तरुण भनोट के खेमे के माने जाते थे। जबकि लक्ष्मी गोटिया विवेक तन्खा और लखन के खेमे की मानी जाती है।

बीजेपी नेता की धमकी: माननीय ने मांगा चंदा, नहीं देने पर की गाली गलौज, ऑडियो वायरल, सहम उठा परिवार

मेयर समेत कई नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। बुधवार को जबलपुर मेयर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में कई नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H