विजय कुमार, जमुई. बिहार के जमुई जिले में रविवार को दो समुदायों के बीच हुई झड़प के मामले में पुलिस ने अब तक एक महिला समेत दस लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह जानकारी दी है कि, इस घटना में तीन लोग घायल हो गए थे. अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार महिला की पहचान खुशबू पांडे के रूप में हुई है, जिसे व्यापक रूप से ‘हिंदू शेरनी’ के रूप में जाना जाता है.

खुशबू पांडे समेत 10 लोग गिरफ्तार

जमुई की जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने मंगलवार को कहा कि, रविवार को हुई झड़प की जांच के तहत पुलिस ने अब तक खुशबू पांडे समेत कुल दस लोगों को गिरफ्तार किया है. झाझा के बलियाडीह इलाके में एक धार्मिक जुलूस के दौरान हुई झड़प में 3 लोग घायल हो गए थे. घटना के बाद निलंबित की गई इंटरनेट सेवाएं मंगलवार शाम को बहाल कर दी गई.

एक पुलिस अधिकारी भी निलंबित

घटना के बाद कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एक पुलिस अधिकारी को भी निलंबित कर दिया गया. अधिकारी ने बताया कि जिला पुलिस ने स्थिति को और अधिक बिगड़ने से रोकने के लिए सोमवार को इलाके में फ्लैग मार्च किया और 50-60 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. झड़प के दौरान दोनों पक्षों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिससे तीन लोग घायल हो गए थे.

दो गुटों में हुई थी झड़प

मामले में झाझा थाने के प्रभारी (एसएचओ) संजय कुमार ने कहा कि, संबंधित अधिकारियों से अनुमति लिए बिना जुलूस निकालने के आरोप में लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि 16 फरवरी की रात को जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के बलियाडीह गांव में 2 गुटों में हिंसक झड़प हो गई थी. इस दौरान जमुई नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद और जमुई जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष भी घायल हो गए थे. घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.

झड़प को लेकर मंत्री सुमित सिंह का बयान

झड़प को लेकर बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा की, सनातन धर्म में गुरुवार और रविवार को हनुमान चालीसा पाठ और खिचड़ी प्रसाद का वितरण नहीं किया जाता है. उन्होंने इस हिंसा के के पीछे की मंशा पर सवाल उठाते हुए इसे गलत कदम बताया.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में आग लगने से दो दुकान पूरी तरह से जलकर खाक, दो भाईयों को हुआ 50 लाख का नुकसान