अमृतांशी जोशी, भोपाल। सुप्रीम कोर्ट द्वारा ईडब्ल्यूएस (EWS) आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण वर्ग को भी 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने इस मामले में ट्वीट कर निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण लागू करने की वकालत की है।

उमा भारती ने ट्वीट कर मांग की है। कहा कि आरक्षण की इस प्रणाली को हमें प्राइवेट सेक्टर में भी लागू कर देना चाहिए। EWS पक्ष में आए फैसले का उमा भारती ने स्वागत किया है। उन्होंने प्रदेश में 27 फीसदी आरक्षण के लिए सशक्त तरीके से पक्ष रखने की बात कही है।

उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा- सब गरीबों की एक ही जात है वह गरीब है। यह आरक्षण राष्ट्र में एकात्मता लाएगा। मेरी अपील है कि दुनिया के सभी अभावग्रस्त लोग एक बेहतर जिंदगी के लिए एकजुट होकर अपनी लड़ाई लड़ें।

सवर्ण वर्ग के लिए विशेष आरक्षण की अनुमति माननीय सुप्रीम कोर्ट ने दे दी है वैसे ही जिन राज्यों में जैसे कि मध्यप्रदेश
जैसे राज्य जहां पिछड़ों की संख्या का बाहुल्य है वहां पर विशेष परिस्थिति का OBC को 27% आरक्षण का सिद्धांत लागू हो सकता। मध्यप्रदेश में हम सशक्त तरीके से पक्ष रखें, जीत हमारी होगी। आरक्षण की इस प्रणाली को हमें प्रायवेट सेक्टर में भी लागू कर देना चाहिए।

Read More: MP TRANSFER: खंडवा निगम कमिश्नर का ट्रांसफर, ग्वालियर संभाग की बनाई गईं संयुक्त संचालक, इन्हें मिली आयुक्त की जिम्मेदारी

Read More: ‘आप’ महापौर की नहीं सुनते निगम के अधिकारी! रानी अग्रवाल का आरोप- प्रदेश सरकार के दबाव में अफसर, 3 महीने से फाइल लेकर काट रही हूं चक्कर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus